NVS News

तीन राज्यों मेघालय, त्रिपुरा और नागालेंड में हुए विधानसभा चुनावों का परिणाम 03.03.2018 को घोषित हुआ। जो नवोदय परिवार के लिए खुशी की खबर ले कर आया। इनमें दो विधायक श्रीमान रक्कम ए सग्गमा,  पूर्व क्षात्र ज.न.विलियम नगर और श्रीमान  विलादमिकी शिला पूर्व क्षात्र  ज.न.वि. जोवई दोनो ही एन. पी.पी. से मेघालय में विजयी हुए है। यह नवोदयन के लिए एक नई शुरुआत है और हम उन्हे तहे दिल से मुबारकबाद देते हैं।

  
एक और सुनहरा अवसर नवोदय परिवार का सदस्य बनने का



Those who failed to get admission in VI Class of Jawahar Navodaya Vidyalaya at first attempt need not to depressed. They have one more chance to get admission and to become a part of this wonderful education system. For ninth(IX) class admissions Navodaya also conduct enterance exams every year. This year NVS(Navodaya Vidyalaya Samiti) has scheduled to conduct entrance exams for getting admission in class IX on 19th May 2018. For this online admission forms are available from 1st March-2018 on www.nvshq.org. Now students of class VIII who want to get admission in class IX have one more chance so get it in cashed.
Important Dates
Online forms 1 March 2018
Last Date 05 April 2018
Entrance Exam 19 May 2018

Two teachers of JNV got rewarded by NCERT



प्रतिभाएँ छुपाए नहीं छुपती:-
जेएनवी के शंकर ने जीता एक लाख का इनाम जवाहर नवोदय विद्यालय चंडीगढ़ के 9 वी कक्षा के छात्र मास्टर शंकर ने टाइम्स ऑफ इंडिया समाचार पत्र समूह द्वारा आयोजित थिंक एंड लर्न एप्टिट्यूड टेस्ट में ₹100,000 का इनाम प्राप्त किया है ट्राइसिटी में केवल 2 छात्रों ने ही यह परीक्षा पास की थी जिनमें से एक शंकर है शंकर के पिता जी राजमिस्त्री है तथा उनकी माता ग्रहणी है शंकर की तीन छोटी बहनें हैं शंकर अपने दादा के पास रहता है जो मजदूरी करते हैं शंकर को इस कार्यक्रम के लिए तैयार करने में जवाहर नवोदय विद्यालय चंडीगढ़ की सामाजिक विज्ञान की अध्यापिका श्रीमती मधु सिंह और प्रधानाचार्य श्रीमती संतोष शर्मा का की बहुत बड़ी भूमिका रही शंकर के दादा की खुशी का ठिकाना ना था द टाइम्स ऑफ इंडिया समाचार पत्र समूह जवाहर नवोदय विद्यालय चंडीगढ़ में इस प्रकार के कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर श्रीमती मधु सिंह के सहयोग से करवाता रहता है जिसमें  विद्यालय के विद्यार्थी गत वर्ष टेबलेट कंप्यूटर भी जीत चुके हैं ( Source AIJAA- Wall)

Master Shankar with reward cheque
Master Shankar at School


Corruption hit in JNV. 24.02.2018 the news appeared in national daily newspapers siting 1.26 Crore scam being investigated. On Navodayan Facebook and other social groups this news became viral. This school is situated in Malhar, Chhattisgarh also known as Bilaspur. Key points which were reported noted by CBI are as follows:-
1. The Principle B.K.Jha and Clerk Sachin Mishra was found involved in this scam.
2. In 47 banking transactions 1.26 Crore found doubtful.
3. All this corruption relates to purchasing and came in picture during 2017 audit report.
Navodayas are known for peace, solidarity, honesty and dedication towards study but this type of greed making this system another victim of corruption.

JNV entrance exam for admission in class -VI has been scheduled to held on 21.04.2018 for latest update please check regularly.


1.Select List (Second) of PGTs shortlisted under Recruitment Drive-2016 has been published.
Select list PGT_Second_list
2. Notice for schedule of verification of documents of shortlisted candidates for the post of TGTs / Misc.-Librarian under Recruitment Drive-2016 has been published. For detail information of both, please check at nvshq.org 

नोबल पुरस्कार श्रंखला भारत- 2018
व्याख्याता अब्दुल अजीज- नोबल पुरस्कार श्रंखला भारत- 2018 में भाग लेंगें ।न्यूज सर्विस नवज्योति, अटरू द्वारा यह प्रकाशित किया गया है कि जवाहर नवोदय विद्यालय के गणित के व्याख्याता(लेक्चरर) अब्दुल अजीज 1 से 2 फरवरी-2018 को विज्ञान और प्रौद्यौगिकी में नवविचारों को प्रोत्साहित करने वाले दो दिवसीय अनूठे कार्यक्रम नोबेल पुरस्कार सीरीज भारत-2018 में भाग लेने जाएंगें। जिसका आयोजन भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्यौगिकी मंत्रालय के जीव प्रौद्यौगिकी विभाग द्वारा नोबेल, डीएसजी एवं गोवा राज्य के सहयोग से पणजी में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्घाटन गोवा के वर्तमान मुख्यमंत्री श्री मनोहर पर्रीकर द्वारा कला अकादमी गोवा में किया जाना बतलाया जा रहा है। गौरतलब यह है कि व्याख्याता अब्दुल अजीज को पूर्व में भी गणित शिक्षण को प्रयोजन मूलक, प्रभावपूर्ण एवं रोचक बनाने हेतु व आधुनिक, रचनात्मक सामाजिक गतिविधियों के लिए जिला स्तर और दो बार (2006 व 2017)  में नवोदय विद्यालय समिति, मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। इस कार्यक्रम में  जे. माइकल बिशप- मेडिसन(1989), सर्ज हार्चेस- भौतिकी(2012), टॉमस लिन्डाहल-रसायन विज्ञान(2015), प्रोफेसर किरस्टियन नाउस्लेन वोल्हर्ड-मेडिसन(1993) नोबेल पूरस्कार विजेता भी मौजूद रहेंगे। साथ ही किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना में चयनित बच्चों एवं देशभर के चुनिंदा अध्यापकों को इस में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नोबेल पुरस्कार विजेताओं, अन्य विशेषज्ञों और शिक्षार्थियों को एकजुट कर रचनात्मक सोच को प्रोत्साहित करना है। इस कार्यक्रम मे व्याख्याता अब्दुल अजीज शिक्षा की शक्ति और उसमें शिक्षक की भूमिका विषय पर अपने विचार रखेगें जैसा कि प्राचार्य हरीश खण्डवाल ने उपरोक्त समाचार एजंसी को बतलाया है।



परिक्षा स्थगन सूचना की जानकारी हेतु यहाँ क्लिक करें

नवोदय विद्यालय समिति ने दिनांक 20.12.2017 को अपने आदेश क्रमांक F.No. 16-14/2017/NVS(SA)/128736 को विद्यालय विकास निधी की शुल्क दर  को  मौजूदा 200.00  रूपए प्रतिमाह से बढाकर 600.00 रूपए प्रतिमाह कर दिया गया। और जिन क्षात्र-क्षात्राऔं के अभिभावक सरकारी नौकरियों में हैं, उन्हे 1500.00 रूपये प्रतिमाह शुल्क देय होगा।


यहाँ यह गौर तलब है कि यह बढी हुई फीस केवल नवीं से लेकर बारहवीं   कक्षा के विद्यार्थियों के उन्हीं अभिभावकों को देनी होगी जो अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति या गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन नहीं कर रहे है। छठी कक्षा से आठवीं कक्षा के छात्र-छात्राऔं को शिक्षा पूर्ण रुप से निशुल्क बदस्तूर जारी रहेगी। उसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।

नवोदय  विद्यालय में चयन के लिए पाँचवी कक्षा में पढ रहे  विद्यर्थियों को  नवोदय विद्यालय चयन परिक्षा के द्वारा चयनित किया जाता है। आवेदन करने के लिए तीसरी से पाँचवी कक्षा ऐक ही विद्यालय से उतीर्ण करना अनिवार्य है।  जो केंद्रीय माद्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE)द्वारा संचालित की जाती है। प्रतिभावान क्षात्र-क्षात्राओं को यहाँ चयन कर आवासिय परिसरों में अध्यापकों की देक रेख में रखा जाता है। वहीं बेहतरीन शिक्षा व अन्य सर्वागीण विकास की सुविधाएँ प्रदान की जाती है।

नवोदय विद्यालय अपनी  निशुल्क शिक्षा और बेहतरीन समाजिक परवरिश के लिए जाना जाता रहा है। पर इस प्रकार से बढती फीस विद्यार्थियों और अभिभावकों के मन में ऐक असमानता का भाव उत्पन्न करेगी, ऐसी आशंका को नकारा नहीं जा सकता। जो इस संस्था की खूबसूरती को बढाती थी।

जो प्रतिभावान विद्यार्थी गाँवों के आँचल में अपनी प्रतिभाओं को निखार नहीं पा रहे थे। जवाहर नवोदय विद्यालय ने उन्हें ऐक नया मुकाम दिया।अपनी प्रतिभाओं को निखार कर देश  के शामने पैश करने का।

वर्ष 2016 भारतीय नागरिक सेवाएं( इंडियन सिविल सर्विसेज) जिसका अंतिम परिणाम  वर्ष 2017 में आया उसमें 30 के करीब  चयनित क्षात्र नवोदय विद्यालय से पढे हुए थे।
फिफा वर्ड फुटबाल कप अंडर 17 वर्ष-2017 में   गोल कीपर की भूमिका निभाने वाला धीरज सिँह मोरंगधेम(Mr. Dheeraj Singh Moirangthem) नवोदय विद्यालय से ही चयनित हुआ था।


आज देश ही नहीं विदेशों में  भी नवोदय के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का लोहा हर क्षेत्र में मनवा कर, देश का नाम रोशन किया है। आने वाले वक्त में देश के विकास में यह संस्था अपना बेहतर योगदान बनाए रखे। इसलिए यह आवश्यक है कि यहाँ क्षात्रों के भीतर असमनता की भावना उत्तन्न ना होने दी जाए।

देश की ऐकता व अंखडता का ऐक अनूठा उदाहरण पैश करता नवोदय समाज ऱाष्ट्रीय ऐकता कार्यक्रमों, ऐन सी सी, स्काउट व गाइड, चित्रकारी, संगीत आदि क्षेत्रों में भी अनेक ग्रामीण व दरिद्र परिवारों से संबंध रखने वाली  प्रतिभाओं को तैयार कर देश को उनके करतबों से रुबरु करा चुका है और आगे भी यह सफर इसी तरह जारी रहे इस पर विचार किया जाता रहना चाहिए।






नवोदय विद्यालय समिति ने सूचना पत्र क्रमांक F.No.1-2/2015-NVS(Estt.-I)/Vol.II/4370 दिनांक 10.11.2017 के द्वारा 683(अनुमानित) विभिन्न गैर -शैक्षनिक पदों के लिए  को  विज्ञापन द्वारा आनलाइन आवेदन आमंत्रित किए है। जिसमें आडिट सहायक, हिन्दी ट्रासलेटर, स्टेनोग्राफर, लोअर डिविजन कलर्क, स्टाफ नर्स, केटेरिंग सहायक, विद्यालय के लोअर डिविजन कलर्क/स्टोर्स कीपर और लैब अटेनडेंट आदि। संपूर्ण जानकारी के लिए रोजगार समाचार पत्र दिनांक 11-17  सितंबर 2017 का अवलोकन करें। एन वि एस की वैबसाइट http://www.nvshq.org
पर विस्त्रित जानकारी  प्रात करें।
आवेदक  आवेदन किसी भी प्रकार की  सहायता के लिए  ई-मेल nvshelpdesk.2017@gmail.com व फोन नंबर 18002663103 पर 09:00 AM to 6:00PM(all days)

सुविधा केंद्रों के सूची के लिए निम्नलिखित  संपर्क सूत्र  पर जाँए list of facilitation centers https://cdn.digialm.com//per/g01/pub/1258/EForms/image/Facilitation_Centre_Details.pdf


No comments:

Post a Comment