Contact Us

E-mail us at:-aijaanews@gmail.com
                      globalnavodayan@gmail.com

विनर्म निवेदन

नवोदयन
लगभग दस लाख सदस्यों का परिवार है जिसमें ना केवल पूर्व छात्र है बल्कि वो सभी माननीय सदस्य भी है जो नवोदय के किसी भी स्तर पर अपनी सेवाएँ दे रहें है उन में समिति से लेकर विद्यालय स्तर तक सभी सामिल हैं। हर सदस्य की अपनी भूमिका है
और हर किसी के जीवन व क्षेत्र से कोई ना कोई खबर जुडी है जो कभी कभी वर्तमान संचार के साधनों मे जगह नहीं पाती या वहाँ तक पहुँच नहीं होती। एक से एक बढिया लेखक, पत्रकार, रचनाकार आदि इस सुंदर परिवार में मौजूद है। इन की प्रतिभा को एक मंच पर लाकर देश व दुनिया को नवोदयन की प्रतिभा से अवगत करा सकते है।
इस से ना केवल नवोदयन की प्रतिभा समाज के सामने लाना में मदद मिलेगी बल्की यह भी सिद्ध किया जा सकता है कि नवोदयन पर खर्च किया गया देश के नागरिकों का पैसा व्यर्थ नहीं गया। देश के करदाता नवोदन पर किए गए  खर्च की राशी का मुल्याकन करने में सक्षम हो सकेगे। सरकार अपने प्रयास कर रही है।
अब हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी हो जाती है कि आगे भी इस तरह की शिक्षा व्यवस्था कायम रहे और इस को बढावा दिया  जाता रहे इसके लिए हम सभी को  फेसबुक ग्रुप,   न्यज जैसे मंच के द्वारा  देश को अपना योगदान देना चाहिए।
इस कार्य को बेहतर तरीके से करने के लिए आप सभी के योगदान की जरुरत है। हमारी जो खबरें फेसबुक, वाट्सअप आदि साधनों के अलावा देश व दुनिया को बताने लायक है आप सभी से निवेदन है उन्हें आप आईजा न्यूज(www.aijaa.news) पर प्रेषित कर आईजा की खूबसूरती तो बढाने में सहयोग करें। ताकी आगे सरकार कोई भी निर्णय ले तो नवोदयन की खूबसूती व कामयाबी को ध्यान में रखें।
इस कार्य को करने के लिए इच्छुक(स्वंय सेवक) संपादक(  एडिटर), संवाद-दाता (रिपोर्टर)  आदि जो समझते है कि इस कार्य क्षेत्र में अपना योगदान कर सकता हूँ निम्नलिखित ई-मेल पर संपर्क कर सकते है। आप जो काम करने जा रहे है, यह ना केवल  वर्तमान व  बल्कि आने वाने क्षात्रों के लिए  बेहतर योगदान प्रस्तुत करेगा। आपका आज का कार्य हमेशा प्रसंशनीय व सराहनीय कहलाएगा।
आपके सहयोग व योगदान के लिए वर्तमानआईजा समूह बेताबी से आपका या आपके विचारों या  अन्य किसी भी प्रकार से की  जा सकने वाली  भूमिका का इंतेजार कर रहा है।
E-mail:- globalnavodayan@gmail.com
              aijaanews@gmail.com
             

1 comment:

  1. Plz prepare a platform for writers and for users to upload their content.

    ReplyDelete