Sports

क्रिकेट
18.02.2018
FIRST T20I WON BY INDIA BY 28 RUNS
INDIA 203/5(20.0)  Vs SA 175/9(20.0)


03.02.2018
U-19 वर्ड कप 2018 में भारतीय कनिष्ठ टीम ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को 8 विकेट से मात दे कर विजय हासिल की। भारतीय U-19 टीम एसा करने में चौथी बार कामयाब हुई है। 2000 Vs श्रीलंका ,2008Vs साउथ अफ्रीका, 2012 व 2018Vs आस्ट्रेलिया में भारतीय कनिष्ट(-U19) टीम ने विजय हासिल कर यह गौरव प्रात किया है।
कप्तान पृथ्वी शॉ ने 29 रन का योगदन दिया जिसके नेत्रव में यह विजयी अभियान पूरा किाय गया। भारत की ओर से मनजोत कालरा ने 101*(नाबाद), हार्विक देशाई ने 47*( नाबाद) व शुभमन गिल ने 31 रन बनाए।
आस्ट्रेलिया-216(47.2)-ऑल ऑउट
भारत-220(38.5) 2 विकेट के नुकसान पर

दिनांक 01.02.2018 दिन वीरवार को दक्षिण अफ्रीका व भारत के बीच हुए एक दिवसीय मुकाबले में, भारत ने 269 रनों का पीछा करते हुए चार विकट के नुकसान से मैच को 6 विकट से 45.3 ऑवर में 270 रन बनाकर अपने नाम कर लिया। भारतीय कप्तान विराट कोहली की 112(119) रनों की बेहतरीन पारी ने दक्षिण अफ्रीकी खिलाडी फलेप डू प्लेसिस कि 120(112) की पारी पर पानी फेरने का काम किया।
के.यादव ने  10 ऑवर की बेहतरीन गेंदबाजी कर 34 रन देकर 3 विकट लिए।



28.01.2018 Sunday
Sports Tennis

Roger Federer,(Age 36, Nationality Swiss, ATP Ranking 2)  won Australian Open 2018 by defeating Marin Cilic(Age 29, Nationality Croatian, ATP Ranking 6).
The event run for 3hours and 06 minutes, it was really interesting as this was spanned for 5 sets. The Roger Federer dominated in first set by 6-2 later on 6-7,6-3,3-6 and 6-1 leads to tough victory. Every spectator may have enjoyed the game. He is only man having won 20 Grand Slams.
कूछ भी कहें खुदा किसी किसी शख्स को जो रूतबा अता करता है वह वाकई हर किसी को नसीब नहीं होता। जो खेल आज ऱोजर फेडरर ने आस्ट्रेलियन ऑपन में दिखाया वह वाकई आसान नहीं था।
यह खेल टेनिस प्रेमियों द्वारा याद रखा जाएगा मारीन चिलिच ने जबरदस्त टक्कर पेश की पर वह तीन घंटे से ज्यादा चले इस खेल में जीत दर्ज ना कर सका और रोजर फेडरर विजयी भूमिका बनाने में कामयाब हआ। यह 20वां ग्रांड स्लेम वाकई यादगार है। गांड स्लेमस की गिनती में इसकी बराबरी करने वाला अभी कोई नहीं।
भावुक होते हुए रोजर फेडरर ने खुशी का इजहार किया।




   

No comments:

Post a Comment